रोसू (डोमिनिका), 12 मई | अजहर अली (127) की शानदार शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 14 रन जोड़े लिए हैं। उसकी सलामी जोड़ी क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 5), और केरन पावेल (नाबाद 9) क्रिज पर मौजूद हैं। मेजबान टीम की पहली पारी को मजबूती देने में बाबर आजम (55) और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान मिस्बाह उल हक (59) ने भी अहम भूमिका निभाई।
अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 169 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान ने गुरुवार को अपने खाते में 207 रन जोड़े। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज अली और युनिस खान (18) ने तीसरे विकेट के लिए 38 रन ही जोड़े थे कि जेसन होल्डर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे युनिस को पगबाधा आउट किया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
युनिस के आउट होने के बाद अली का साथ देने आए कप्तान मिस्बाह ने 64 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया लेकिन रोस्टन चेस ने अली को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। अपनी पारी में खेली गईं 334 गेंदों में अली ने आठ चौके और दो छक्के लगाए। यह उनके करियर का 14वां टेस्ट शतक था।
एक छोर पर टीम की पारी को संभाले मिस्बाह का साथ देने आए असद शफीक (17) को चेस ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और विशाल सिंह के हाथों कैच आउट कर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिराया।
मिस्बाह ने इसके बाद सरफराज अहमद के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया ही था कि चेस ने मिस्बाह को भी शेन डॉवरिच के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिस्बाह ने अपनी पारी में खेली गईं 148 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।
होल्डर ने मिस्बाह के आउट होने के बाद मोहम्मद आमिर (7) और यासिर शाह को आउट किया। शाह खाता भी नहीं खोल पाए थे। सरफराज अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 367 के कुल योग पर देवेंद्र बिशू की गेंद पर अहमद शाई होप के हाथों लपके गए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसके बाद मोहम्मद अब्बास (4) और हसन अली (नाबाद 8) ने टीम का स्कोर 376 तक पहुंचाया था कि बिशू ने अब्बास को विकेट के पीछे खड़े डॉवरिच के हाथों कैच आउट किया। अब्बास के आउट होने के साथ ही पाकिस्तान की पारी समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज के लिए चेस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं होल्डर ने तीन और बिशू ने दो विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को एक सफलता हासिल हुई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप