Advertisement

रोसू टेस्ट मैच में यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला, गेंदबाजी से किया कमाल

रोसू (डोमिनिका), 13 मई| यासिर शाह के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने विंडसर पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में 218 रनों पर पांच विकेट चटकाते हुए मैच पर नियंत्रण

Advertisement
रोसू टेस्ट मैच में यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला, गेंदबाजी से क
रोसू टेस्ट मैच में यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला, गेंदबाजी से क ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2017 • 08:04 PM

रोसू (डोमिनिका), 13 मई| यासिर शाह के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने विंडसर पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में 218 रनों पर पांच विकेट चटकाते हुए मैच पर नियंत्रण बनाए रखा है। पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर 376 रनों से वेस्टइंडीज अभी भी 158 रन पीछे है। वेस्टइंडीज दूसरे दिन के स्कोर बिना विकेट गंवाए 14 रनों से आगे खेलने उतरी और दिन भर के 89 ओवरों के खेल में टीम 214 रन बना सकी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 
केरन पावेल (31) के रूप में वेस्टंडीज ने अपना पहला विकेट खोया। उन्हें 43 के कुल स्कोर पर यासिर ने आउट किया। यासिर ने उनके बाद आए शिमरोन हेटमायर (17) को अपना दूसरा शिकार बनाया। शिमरोन 69 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। एक छोर पर पैर जमाए क्रेग ब्राथवेट की 123 गेंदों में 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी का अंत भी यासिर ने किया। ब्राथवेट 97 के कुल स्कोर पर आउट हुए। तीन विकेट खोने के बाद परेशानी में दिख रही मेजबान टीम को शाई होप (29) और रोस्टन चेस (60) ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों का साझेदारी करते हुए संभाला। होप को 152 के कुल स्कोर पर अजहर अली ने आउट किया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 
एक छोर पर टिक रहने वाले चेस 183 के कुल स्कोर पर रिटायर्ड हुए। उनके बाद आए विशाल सिंह आठ रनों का ही योगदान दे सके और मोहम्मद अब्बास का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक शॉन डॉवरिच 20 और कप्तान जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है। तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2017 • 08:04 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement