Advertisement
Advertisement
Advertisement

3rd ODI: इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिला टीम शनिवार को यहां होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी।भारत को पहले मैच में आठ विकेट से हार मिली थी

IANS News
By IANS News July 02, 2021 • 22:40 PM
Cricket Image for 3rd ODI: इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Cricket Image for 3rd ODI: इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Image Source: IANS)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिला टीम शनिवार को यहां होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी।भारत को पहले मैच में आठ विकेट से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में भी उसने बल्ला तथा गेंद दोनों से संघर्ष किया था।

कप्तान मिताली राज जिन्होंने दोनों मैच में अर्धशतक लगाए हैं, उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, शैफाली वर्मा ने दूसरे मैच में कुछ योगदान दिया था जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति संधाना दोनों मैच में प्रभाव डालने में नाकाम रही हैं।

Trending


भारतीय महिला टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हरमनप्रीत कौर की खराब फॉर्म है। वह दोनों मैचों में रन बनाने में नाकाम रही हैं जो टीम का बड़ा स्कोर नहीं कर पाने का एक अहम कारण है।

भारतीय महिला गेंदबाजों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है। भारतीय गेंदबाज जहां पहले मैच में पूरी तरह असफल रहे थे तो वहीं इन्होंने दूसरे मैच में इंग्लिश टीम की आधी टीम को पवेलियन भेजा था। लेकिन सोफी डंक्ली ने पारी को संभाल लिया।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), फरान विल्सन, सोफिया डंकली, कैथरिन ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), लॉरेन विनफील्ड हिल, एमिली एरलोट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, नताशा फरांट, सराह ग्लेन और अन्या श्रुबसोले।

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
 


Cricket Scorecard

Advertisement