क्रिकेट के खेल में कई संयोग देखने को मिले हैं और ऐसा ही इस साल भारत में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल 2024 (IPL 2024) और डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) में भी देखने को मिला। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में ऐसे संयोग बने जिसे देखकर आप भी पूरी तरह हैरान रह जाओगे और ये कहने पर मजबूर हो जाओगे कि इन दोनों ही फाइनल की स्क्रिप्ट तो हूबहू एक जैसी है।
जी हां, ऐसा ही है। तो आइए आपको बताते हैं IPL 2024 और WPL 2024 से जुड़े पहले संयोग के बारे में। ये दोनों ही फाइनल एक ऑस्ट्रेलियन कैप्टन और एक इंडियन कैप्टन के बीच खेला गया। WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी मेग लैनिंग कर रहीं थी। वहीं उनके सामने आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना थी।
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे थे, वहीं इंडियन कैप्टन के तौर पर श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे थे।