4 तेज गेंदबाज जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके लेकिन रिप्लेसमेंट के रूप में कर सकते हैं वापसी
हम आपको उन 4 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके लेकिन रिप्लेसमेंट के रूप में वापसी कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन हो चुका हैं। पिछले ऑक्शन के मुकाबले, इस बार तेज गेंदबाजों पर बड़ी बोली नहीं लगी, क्योंकि टॉप 3 सबसे महंगे खिलाड़ी में एक बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और एक विकेटकीपर थे।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई अच्छे तेज गेंदबाज बिके नहीं। मिचेल स्टार्क की सैलरी 24.75 करोड़ से घटकर 11.75 करोड़ हो गई, जबकि सैम करन की सैलरी 18.5 करोड़ से घटकर 2.4 करोड़ हो गई। वहीं कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे जो इस बार के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके। ऐसे में हम आपको उन 4 तेज गेंदबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो रिप्लेसमेंट के रूप में वापसी कर सकते हैं।
Trending
1. शिवम मावी
इस लिस्ट में पहले स्थान पर शिवम मावी (Shivam Mavi) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। मावी ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2018 में किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच आईपीएल 2022 में खेला था। वो 2023 में गुजरात टाइटंस और 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला और इस बार के मेगा ऑक्शन में वो नहीं बिके। 26 साल के शिवम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 32 मैच में 8.71 के इकॉनमी रेट से 30 विकेट चटकाए है।
2. चेतन सकारिया
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने अपनी जगह बनाई हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते, अगर किसी टीम को भारतीय तेज गेंदबाजी विकल्प की जरूरत है तो सकारिया की रिप्लेसमेंट के रूप में मांग होनी चाहिए। सकारिया के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 19 मैच खेले है और 8.44 के इकॉनमी से 20 विकेट हासिल किये है।
3. संदीप वारियर
संदीप वारियर (Sandeep Warrier) को ऑक्शन में अनसोल्ड रहने और फिर रिप्लेसमेंट के तौर पर डील पाने की आदत है। वो 2019 से लेकर 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। 2024 में गुजरात टाइटंस के साथ थे। इस बार के मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे। हालांकि वारियर की रिप्लेसमेंट के रूप में मांग हो सकती है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच में 9.04 के इकॉनमी से 8 विकेट झटके है।
4. अल्जारी जोसेफ
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को पिछले सीजन में 11.50 करोड़ में खरीदा था। 2025 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा जो थोड़ा हैरान कर देने वाला था। वह अभी भी टी20 क्रिकेट में एक योग्य तेज गेंदबाज हैं और रिप्लेसमेंट के रूप में वह खराब विकल्प नहीं होंगे। जोसेफ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 9.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 विकेट अपने नाम किये है।