पिता और पुत की वो जोड़ियां जिन्होंने खेला क्रिकेट वर्ल्ड कप, लिस्ट में भारतीय भी (Image Source: Google)
आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार पिता और पुत्र की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने विश्व कप खेला।
रोजन बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी
बीसीसीआई बॉस यानी बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को विजेता का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने भी क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुना और साल 2014 में अपना वनडे डेब्यू किया। स्टुअर्ट बिन्नी साल 2015 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।