4 विदेशी सलामी बल्लेबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। वो 2025 के सीजन में पहली बार ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (24 और 25 नवंबर) में कुछ शानदार विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
वे अतिरिक्त विदेशी गेंदबाजी विकल्प के लिए एक भारतीय सलामी बल्लेबाज को लक्ष्य बना सकते हैं, फिर भी फ्रेंचाइजी कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों को नियुक्त करना चाहेगी, जो टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 विदेशी सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।
1. फिल सॉल्ट