धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए कर दिया खास कमाल, सचिन और सहवाग के बाद कर सके ऐसा
13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा चुका है। शिखर धवन 34 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने। लाइव स्कोर रोहित
13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा चुका है। शिखर धवन 34 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने। लाइव स्कोर
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए कुल 48 रन की पार्टनरशिप करी। ऐसा करते ही शिखर धवन औऱ रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साल 2003 के बाद साउथ अफ्रीकी धरती पर खेले हए पिछले 19 वनडे मैचों के बाद भारत के ओपनर बल्लेबाजों के द्वारा किया गया यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि साल 2003 के वर्ल्ड में केन्या के खिलाफ डरबन वनडे में सचिन और सहवाग ने पहले विकेट क लिए 74 रन की पार्नरशिप करी थी।
48 b/w Dhawan & Rohit is the highest opening partnership for India in 19 ODIs in SA since 74 b/w Tendulkar and Sehwag vs Kenya in Durban in the semifinals of WC 2003. #SAvIND
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 13, 2018