धोनी 51 रन बनाकर हुए आउट, रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी कर बना दिए खास रिकॉर्ड
12 जनवरी। सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए जिसके जबाव में शुरूआत में भारत के 3 विकेट केवल 4 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और धोनी ने संघर्ष दिखाते हउए 100 रन से ज्यादा रन
12 जनवरी। सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए जिसके जबाव में शुरूआत में भारत के 3 विकेट केवल 4 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और धोनी ने संघर्ष दिखाते हउए 100 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप चौथे विकेट के लिए कर चुके हैं। स्कोरकार्ड
एक तरफ रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 38वां अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर धोनी 68वां अर्धशतक जमाकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा रहे हैं। धोनी 51 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
धोनी ने 14 वनडे पारियों के बाद अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। आपको बता दें कि धोनी और रोहित शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की।
धोनी और रोहित शर्मा ने वनडे में चौथी दफा शतकतीय साझेदारी करने का कमाल कर दिखाया। अब ये देखवा होगा कि धोनी के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक क्या भारतीय टीम को जीत दिला पाएंगे।