वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) लय में नजर आये। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आपको बता दे कि भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है।
पारी का दूसरा ओवर करने आये अर्शदीप ने चौथी गेंद काइल मेयर्स को तेजी से खतरनाक शॉर्ट बॉल डाली। मेयर्स ने इस पर पीछे काट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर चली गयी और विकेटकीपर संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लपका और भारत को पहली सफलता बहुत जल्द मिल गयी। मेयर्स 7 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अर्शदीप पारी का छठा ओवर करने आये और चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर डाली। वहीं गेंद को ब्रैंडन किंग गेंद को अच्छे से नहीं पढ़ पाए और थोड़ा जल्दी कर गए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े कुलदीप यादव के पास गयी। उन्होंने अपने बायीं और कूदते हुए शानदार कैच पकड़ा। किंग 16 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 18 बनाकर आउट हो गए।
Arshdeep loves making these mini comebacks!#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/ksPeRQB4c2
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, सतह बहुत अच्छी लग रही है, हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहते हैं और इसका बचाव करने का प्रयास करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका है।' जेसन होल्डर की वापसी हुई हैं, जॉनसन चार्ल्स की जगह शाई होप आए हैं।"