टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेली गई रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 5 ऐसे क्रिकेटर्स जो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ सकते हैं।
डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर में बड़ी पारी खेलनी की क्षमता है। डेविड वॉर्नर का वनडे में अब तक का बेस्ट स्कोर 179 रन है। भले ही उनके नाम एक भी दोहरा शतक ना हो लेकिन डेविड वॉर्नर अपने सर्वश्रेष्ठ दिन पर रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर तीहरा शतक लगा चुके हैं जो ये दर्शाता है कि उनमें बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है।




