आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। वैसे इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों का दबदबा रहा है। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। तो हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे के बारे में बताएंगे जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
रहमानुल्लाह गुरबाज़
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और सेमीफाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरबाज़ ने टूर्नामेंट में खेले 8 मैच में 124.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 281 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 80 रन रहा है।