Cricket Image for 5 Bowlers Who Never Bowled A No Ball In Their Careers (Image Source: Google)
क्रिकेट के खेल में गेंदबाजों से गलती होना लाज्मी है और इसी गलती के चलते उनसे कभी-कभी नो बॉल डल जाती है। नो बॉल का खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे ऐसे 5 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी थी।
इमरान खान: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की गिनती ना केवल पाकिस्तान क्रिकेट टीम बल्कि विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर्स में होती है। इमरान खान ने 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाली।




