क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में गेंदबाजों से गलती होना भी लाज्मी है और इसी गलती के चलते उनसे कभी-कभी वाइड बॉल डल जाती है। वाइड देने से विपक्षी टीम को ना केवल अतिरिक्त रन मिलते हैं, बल्कि एक एक्सट्रा गेंद भी खेलने को मिलती है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं डाली।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे ऐसे 5 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी वाइड बॉल नहीं फेंकी थी। हालांकि, इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता कि 1980 से पहले नो बॉल और वाइड बॉल की गणना करने की तकनीक आज जैसी अच्छी नहीं थी।
सर रिचर्ड हेडली: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 86 टेस्ट मैच और 115 वनडे मैच खेले। इस दौरान टेस्ट मैचों में उनके नाम 431 विकेट रहे वहीं वनडे में उन्होंने 158 विकेट चटकाए। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि इतने लंबे करियर में उन्होंने 1 भी वाइड बॉल नहीं डाली।




