अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया का बुरा प्रदर्शन जारी है। बेलेरिवे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई। हालांकि मेहमान टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में 171 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। जानते हैं होबार्ट टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड्स के बारे में.. BREAKING: वीरेंद सहवाग और जहीर खान की क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलेगें
#1. ऑस्ट्रेलिया पारी कुल 85 रन पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2011 में केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 रन पर सिमट गई। जबकि 1950 में डरबन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कुम 75 रन बनाए थे। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
#2. 37 साल बाद ऐसा पहला मौका है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने डैब्यू पर पहली पारी में रन आउट हुआ हो। आज के मुकाबले में डैब्यू करने वाले कैलम फर्ग्यूसन को डेन विलास ने 3 रन के निजा स्कोर पर रन आउट किया। इससे पहले साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में डैब्यू करने वाले जुलिएन वीनर के साथ ऐसा हुआ था। ऐसा हुआ तो टीम इंडिया से हो जाएगें बाहर