22 जनवरी। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी को पहला टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेलने हैं। यह टी-20 सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। इस टी-20 सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो अच्छा परफॉर्मेंस कर अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद के चयन की दावेदारी चयनकर्ताओं के सामने पेश कर सकते हैं।

संजू सैमसन
लगातार रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो रहे संजू सैमसन को यदि टी-20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वो इस मिले मौके पर खड़े उतरना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में उनको मौका मिला था लेकिन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको मौका नहीं मिला। अब एक बार फिर धवन की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ संजू सैमसन ने अनऑफिशयरी वनडे मैच में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। इस बार टी-20 सीरीज में अपने मौके पर खड़ा उतरकर संजू सैमसन अपनी दावेदारी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए भी पेश कर सकते हैं।
शिवम दुबे

मनीष पांडे