आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुई। इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये खरीदा। तो हम आपको उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके है।
हर्षल पटेल- 11.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे हरियाणा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल रहे। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले हर्षल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। उनका पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें आईपीएल में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने का अनुभव है जिसका फायदा पंजाब उठाना चाहेगी। हर्षल ने आईपीएल में 92 मैच खेले है और 8.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 111 विकेट हासिल किये है।