दुबई में मंगलवार को हुए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। ऑक्शन में राज्य के पांच खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने कुल 17.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ये मध्य प्रदेश क्रिकेट के लिए गर्व का पल है, क्योंकि हर साल इस राज्य से नए-नए युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं।
मिनी ऑक्शन 2025 में इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। पिछले सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनकी कीमत कम रही। IPL 2025 में अय्यर का प्रदर्शन औसत रहा था। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए।
हालांकि, IPL करियर में उन्होंने अब तक 62 मैचों में 1468 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। अब जब आरसीबी ने उन्हें खरीदा है तो RCB को उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, अशोकनगर के युवा बल्लेबाज़ अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उनके लिए बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ ने बाज़ी मार ली।