दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 16वां सीजन खत्म हो चुका हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन ने भी क्रिकेट फैंस का मनोरंजन किया। आईपीएल 2023 में तीन सीजन के बाद मैच होम ग्राउंड और दूसरे ग्राउंड में खेले गए। आईपीएल 2023 में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं कई युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 नए तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2023 ने भारतीय टीम को दिए।
1. विजयकुमार वैशाख
दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2023 में खेले 7 मैचों में उन्होंने 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हालांकि इस दौरान वो महंगे साबित हुए। उन्होंने 10.54 के इकॉनमी रेट की मदद से रन खर्च किये।