IND vs ZIM T20I: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20I Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 13 जुलाई को हो रहा है। इस सीरीज में इंडियन टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में अब तक पांच खिलाड़ियों ने अपना टी20I डेब्यू कर लिया है। इस लिस्ट में एमएस धोनी का एक फेवरेट प्लेयर भी शामिल हैं।
तुषार देशपांडे को मिला डेब्यू का मौका
टी20 सीरीज के लिए तीसरे मैच में कैप्टन शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने आवेश खान की जगह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को टीम में जगह दी है। ये देशपांडे का पहला मैच है जो कि वो इंडिया के लिए खेल रहे हैं। आपको बता दें कि तुषार आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं और बीते समय में उन पर एमएस धोनी ने खूब भरोसा जताया है।