Shubman Gill की कप्तानी में 5 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू, MS Dhoni का फेवरेट प्लेयर भी है लिस्ट में शामिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में अब तक पांच खिलाड़ियों ने अपना टी20I डेब्यू किया है। इस लिस्ट में एमएस धोनी का एक फेवरेट प्लेयर भी शामिल हैं।
IND vs ZIM T20I: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20I Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 13 जुलाई को हो रहा है। इस सीरीज में इंडियन टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में अब तक पांच खिलाड़ियों ने अपना टी20I डेब्यू कर लिया है। इस लिस्ट में एमएस धोनी का एक फेवरेट प्लेयर भी शामिल हैं।
तुषार देशपांडे को मिला डेब्यू का मौका
Trending
टी20 सीरीज के लिए तीसरे मैच में कैप्टन शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने आवेश खान की जगह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को टीम में जगह दी है। ये देशपांडे का पहला मैच है जो कि वो इंडिया के लिए खेल रहे हैं। आपको बता दें कि तुषार आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं और बीते समय में उन पर एमएस धोनी ने खूब भरोसा जताया है।
आईपीएल 2023 और 2024 में वो सुपर किंग्स के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। वहीं साल 2024 के सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किये थे। आईपीएल में दम दिखाने के बाद उन्हें अब इडियन डेब्यू का मौका मिला है।
इन खिलाड़ियों को भी गिल की अगुवाई में मिला मौका
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
तुषार देशपांडे के अलावा शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और साईं सुदर्शन को भी टी20आई डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि अभिषेक शर्मा के अलावा अब तक किसी को भी नियमित रूप से मौके नहीं मिल सके हैं। साईं सुदर्शन ने सिर्फ एक मैच खेला हैं जिसमें उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। वहीं ध्रुव जुरेल और रियान पराग को यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की वापसी के बाद बेंच पर बैठना पड़ा है।