Cricket Image for 5 Players who might go unsold because of 2 crore base price (Angelo Mathews)
आईपीएल 2023 की नीलामी इसी महीने कोच्चि में होगी। मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिनपर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी 2 करोड़ की बोली लगाने में उत्सुक हो।
Chris Lynn: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन का चोटों से गहरा नाता रहा है। क्रिस लिन चोटिल होने के चलते कभी भी लगातार आईपीएल सीजन में उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। 32 साल के क्रिस लिन ने अब तक 42 आईपीएल मैचों में 1329 रन बनाए हैं। क्रिस लिन पर बोली लगे इस बात की संभावना काफी कम है।


Rassie van der Dussen: साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रस्सी वैन डर डूसा आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। रस्सी वैन डर डूसा ने 3 आईपीएल मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से महज 22 रन निकले। रस्सी वैन डर डूसा का बेस प्राइज 2 करोड़ है।