Test cricket: कभी समस्या तो कभी समाधान, कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 दिन तक चले रावलपिंडी टेस्ट मैच को देखकर फैंस खुश हैं। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दी वहीं पांचवे दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने प्रॉपर टेस्ट क्रिकेट खेली।
Test cricket: चाहे जितना टी20 क्रिकेट देख लें लेकिन टेस्ट क्रिकेट का मजा फैंस को हमेशा से ही सुख की चरम स्थिति में लेकर जाता है। टेस्ट क्रिकेट जीवन की सही परिभाषा को परिभाषित करता है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। सीधे शब्दों में समझे जैसे हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं ठीक उसी प्रकार टेस्ट मैच का खेल है उतार-चढ़ाव से भरा हुआ। मैदान पर हर रन के लिए बल्लेबाज संघर्ष करता है, हर विकेट लेने के लिए गेंदबाज अपनी जान झोंक देता है।
पिछड़ने के बावजूद देता है दूसरा मौका: टेस्ट मैच का खेल जिंदगी की ही तरह होता है जो एक बार पिछड़ने के बावजूद आपको दूसरा मौका देता है बशर्ते आप हार ना मानें। टेस्ट मैच सीखाता है अगर आप एक बार पिछड़ भी गए हों तो आप हारे नहीं हैं संघर्ष जारी रखिए नतीजा बदल सकता है। टेस्ट मैच में कई बार ऐसा देखा गया है कि पहली पारी में कोई टीम भले ही खराब खेल खेलें लेकिन दूसरी पारी में जोरदार वापसी करके मैच का नतीजा ही पलट देती हैं।
Trending
बेजान पिच पर दिखाया इंग्लैंड ने जलवा: बहरहाल टेस्ट मैच की खूबसूरती की बात हम पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को देखने के बाद कर रहे हैं। जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गजब रिस्क लेते हुए जिगर दिखाया इसका परिणाम ये हुआ कि बेजान पिच पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में 74 रनों से शिकस्त दे दी।
बेन स्टोक्स ने दिखाया जिगर: इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं था। बेन स्टोक्स ने जो किया वो भी किसी अंचभे से कम नहीं था गेंदबाजों के लिए नर्क समान इस पिच पर बेन स्टोक्स ने 264 रन पर इंग्लैंड की पारी को घोषित करके पाकिस्तान को 4 सेशन में जीत के लिए 343 रन बनाने का टारगेट दिया। कई क्रिकेट पंडितों ने बेन स्टोक्स के इस फैसले की जमकर आलोचना भी की थी।
Historic moment in England Test cricket. pic.twitter.com/xGlCudPSPX
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2022
What A Beautiful Sight of Test Cricket#ENGvPAK #PAKvENG pic.twitter.com/lvEj9tctEc
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 5, 2022
how’s everyone feeling? #ENGvPAK pic.twitter.com/oKllb9AB1T
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) December 5, 2022
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया
बेजान पिच दिखा इंग्लैंड का जलवा: बेजान पिच पर पाकिस्तान के लिए 343 रन बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। एक वक्त ऐसा लगा कि पाकिस्तान आसानी से इस रनचेज को कर लेगा। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट सीखाता है कभी ना हार मानने का जज्बा और यही देखने को मिला इंग्लैंड के खिलाड़ियों में लास्ट सेशन में पाकिस्तान को महज 86 रन बनाने थे और उनके 5 विकेट बचे हुए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से चढ़ गई और उन्हें 74 रनों से इस मुकाबले को हरा दिया।