Test cricket: चाहे जितना टी20 क्रिकेट देख लें लेकिन टेस्ट क्रिकेट का मजा फैंस को हमेशा से ही सुख की चरम स्थिति में लेकर जाता है। टेस्ट क्रिकेट जीवन की सही परिभाषा को परिभाषित करता है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। सीधे शब्दों में समझे जैसे हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं ठीक उसी प्रकार टेस्ट मैच का खेल है उतार-चढ़ाव से भरा हुआ। मैदान पर हर रन के लिए बल्लेबाज संघर्ष करता है, हर विकेट लेने के लिए गेंदबाज अपनी जान झोंक देता है।
पिछड़ने के बावजूद देता है दूसरा मौका: टेस्ट मैच का खेल जिंदगी की ही तरह होता है जो एक बार पिछड़ने के बावजूद आपको दूसरा मौका देता है बशर्ते आप हार ना मानें। टेस्ट मैच सीखाता है अगर आप एक बार पिछड़ भी गए हों तो आप हारे नहीं हैं संघर्ष जारी रखिए नतीजा बदल सकता है। टेस्ट मैच में कई बार ऐसा देखा गया है कि पहली पारी में कोई टीम भले ही खराब खेल खेलें लेकिन दूसरी पारी में जोरदार वापसी करके मैच का नतीजा ही पलट देती हैं।

