Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया

इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है। इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम भी शामिल है।

Advertisement
Cricket Image for Mitchell Starc to wasim Akram Dismissing both father and son
Cricket Image for Mitchell Starc to wasim Akram Dismissing both father and son (Mitchell Starc)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 05, 2022 • 12:51 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लेना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। यही वजह है कि इस उपलब्धि को क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम गेंदबाजों ने हासिल की है। इस आर्टिकल में शामिल है उन तीन गेंदबाजों का नाम जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 05, 2022 • 12:51 PM

इयान बॉथम: पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम ने पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है। इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लांस केर्न्स और उनके बेटे क्रिस केर्न्स का विकेट लिया है। टेस्ट में लांस और बॉथम ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली, 1990 के दशक की शुरुआत में इयान बॉथम को लांस केर्न्स के बेटे क्रिस को गेंदबाजी करने का मौका मिला जहां उन्हें क्रिस का विकेट मिला था।

Trending

वसीम अकरम: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है। 1985 में वसीम अकरम ने लांस केर्न्स का विकेट लिया और इसके दस साल बाद टेस्ट में वसीम ने क्रिस केर्न्स को आउट किया। वसीम अकरम ने वनडे में क्रिस केर्न्स को कई बार आउट किया है।

यह भी पढ़ें: चपरासी बनने लायक तक नहीं समझते थे पिता, साधु मुरली विजय ने क्यों की DK की पत्नी से शादी

मिचेल स्टार्क: इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीनतम खिलाड़ियों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क का नाम है। मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था वहीं 2022 में शिवनारायण के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेकर उन्होंने ये अनोखा काम किया। तेजनारायण ने हाल ही में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्य किया है। 

Advertisement

Advertisement