Cricket Image for Why Did Murali Vijay Marry Dinesh Karthik Wife Nikita Vanjara (Murali Vijay)
टेस्ट क्रिकेट में सालों तक अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई अहम पारी खेलने वाले मुरली विजय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। तमिलनाडु के एक छोटे कस्बे में जन्में मुरली विजय (Murali Vijay) को बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा खेल पसंद था। प्राइमरी स्कूल के अंत में मुरली विजय की रूची क्रिकेट में बढ़ी और ये दीवानगी इस हद तक बढ़ी कि मुरली विजय पूरा-पूरा दिन क्रिकेट खेलने लगे। मुरली विजय की पढ़ाई पर उनके खेल का गहरा असर पड़ा।
पिता के गुस्से का किया सामना: 12वीं बोर्ड परीक्षा में मुरली विजय के 40% अंक आए जिसके चलते उन्हें अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा। खबरों की मानें तो मुरली विजय के पिता उनसे इतना नाराज हो गए कि गुस्से में उन्होंने उनसे कह दिया कि तुम अपने जीवन में कभी चपरासी तक नहीं बन सकते। पिता की बात मुरली विजय ने दिल पर ले ली थी।


