Nikita vanjara
मुरली विजय और पत्नी से धोखा खाने के बाद 'आत्महत्या' करने वाले थे दिनेश कार्तिक, ऐसे बचे तबाही से
Dinesh Karthik Wife: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में बल्ले से कहर ढा रहे हैं। अब तक खेले गए 12 मैचों में DK के बल्ले से 68.50 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 274 रन निकले हैं। दिनेश कार्तिक आज हीरों हैं लेकिन, एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा भी पल आया था जब हालात ने इस कदर उन्हें तोड़ दिया की वो जीरो बन गए थे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दिनेश कार्तिक अपने दोस्त मुरली विजय और पत्ती से धोखा खाने के बाद डिप्रेसन में चले गए थे। इसका असर उनके खेल पर भी होने लगा था आलम ये था कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से तो ड्रॉप किया ही गया था साथ में उन्हें स्टेट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। डिप्रेसन की वजह से दिनेश कार्तिक अर्श से फर्श पर आ गए थे।
Related Cricket News on Nikita vanjara
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago