Dinesh Karthik Wife: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में बल्ले से कहर ढा रहे हैं। अब तक खेले गए 12 मैचों में DK के बल्ले से 68.50 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 274 रन निकले हैं। दिनेश कार्तिक आज हीरों हैं लेकिन, एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा भी पल आया था जब हालात ने इस कदर उन्हें तोड़ दिया की वो जीरो बन गए थे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दिनेश कार्तिक अपने दोस्त मुरली विजय और पत्ती से धोखा खाने के बाद डिप्रेसन में चले गए थे। इसका असर उनके खेल पर भी होने लगा था आलम ये था कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से तो ड्रॉप किया ही गया था साथ में उन्हें स्टेट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। डिप्रेसन की वजह से दिनेश कार्तिक अर्श से फर्श पर आ गए थे।
दिनेश कार्तिक इतना ज्यादा टूट गए थे कि उनकी लाइफ में एक पल ऐसा भी आया कि उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। 2007 में दिनेश कार्तिक ने अपने बचपन की दोस्त निकिता बंजारा से शादी की थी। तब दिनेश कार्तिक 21 साल के थे और तमिलनाडु टीम से खेलते थे। उस वक्त तमिलनाडु टीम से मुरली विजय भी खेलते थे।


दिनेश कार्तिक यहां बुरी तरह से टूटकर हार चुके थे और आत्महत्या का मन बना लेते हैं। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था दिनेश कार्तिक के फिटनेस कोच बासु उन्हें जबरन फिटनेस कैंप में ट्रेनिंग के लिए ले जाते हैं। ये वही फिटनेस कैंप था जहां पर भारत की टॉप स्कवैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भी प्रेक्टिस करती थीं।