आईपीएल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें दूसरे हाफ में लगातार नजरअंदाज किया। अब डेविड वॉर्नर ने खुद साफ कर दिया है कि वह खुद को नीलामी में लेकर जाएंगे और इस दौरान वह आईपीएल 2022 में एक नई टीम के साथ अपना सफर शुरू करना चाहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और सबसे कामयाब विदेशी बल्लेबाज है और उनको कई टीमें अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपनी टीम की बागडोर दे सकती है।
अहमदाबाद- आईपीएल में आने वाली दो नई टीमों में से एक अहमदाबाद की टीम है जिसे सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है। इस टीम के लिए डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वर्णन ने इससे पहले भी अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई सुनहरे पल दिए हैं और वह आने वाले साल में इस टीम को अपना सेवा देकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करवा सकते हैं।
लखनऊ- आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमें जुड़ी है जिसमें एक लखनऊ की एक टीम है। लखनऊ को संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा है और वो बतौर कप्तान डेविड वॉर्नर को शामिल कर सकते हैं। इससे पहले भी आरपीएसजी ग्रुप ने साल 2016-17 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम खरीदी थी जिसमें पहले साल महेंद्र सिंह धोनी तो वही दूसरे साल स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान रहे थे।