पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गई। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) की जोड़ी ने डेथ ओवरों में मैच का पासा पलटकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई।
16वें ओवर की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन था और मैच इंग्लैंड के पासे में था। लेकिन अगली 18 गेंद यानी तीन ओवरों में मिचेल और नीशम ने मिलकर 57 रन ठोके और 19वें ओवर में ही न्यूजीलैंड जीत गई। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने छह छक्के और दो चौके जड़े, यानी 44 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बनाए।
यह टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत के दौरान आखिरी 4 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम था, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ ईडनबर्ग में खेले गए मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी के चार ओवर में 56 रन बनाकर मैच जीता था।
न्यूजीलैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल की, जबकि स्कॉटलैंड को पांच गेंद बाकी रहते हुए जीत मिली थी।