VIDEO: 3 ओवर में ठोके 57 रन, चौको-छक्कों की बरसात से न्यूजीलैंड ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गई। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और...
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गई। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) की जोड़ी ने डेथ ओवरों में मैच का पासा पलटकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई।
16वें ओवर की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन था और मैच इंग्लैंड के पासे में था। लेकिन अगली 18 गेंद यानी तीन ओवरों में मिचेल और नीशम ने मिलकर 57 रन ठोके और 19वें ओवर में ही न्यूजीलैंड जीत गई। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने छह छक्के और दो चौके जड़े, यानी 44 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बनाए।
Trending
यह टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत के दौरान आखिरी 4 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम था, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ ईडनबर्ग में खेले गए मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी के चार ओवर में 56 रन बनाकर मैच जीता था।
न्यूजीलैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल की, जबकि स्कॉटलैंड को पांच गेंद बाकी रहते हुए जीत मिली थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मोइन अली (नाबाद 51 रन) और डेविड मलान (41 रन) की दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने एक ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की तूफानी पारी खली और मैच कीवी टीम के पाले में ला दिया।
Highest target chased down by a team in last 4 overs of a T20I match:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 10, 2021
57 - NZ v ENG at Abu Dhabi, today
56 - SCO v ZIM at Edinburgh, 2021
56 - AUS v PAK at Gros Islet, 2010
New Zealand won by an over remaining and Scotland won by 5 balls remaining.#T20WorldCup #ENGvNZ