Laura Wolvaardt: भारत के खिलाफ रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। लौरा ने 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा।
9 पारियों में 71.37 की औसत से 571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा। लौरा महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 वर्ल्ड कप में 509 रन बनाए थे।
इसके अलावा वह महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर आ गई हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप 14 पचास प्लस स्कोर दर्ज हो गए हैं।