इंडियन वूमेंस ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश वूमेंस को 21 रन से मात दे दी। इसी के साथ इंडिया ने 5-0 से बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए 5वें मैच में इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा दयालन हेमलता ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।
कप्तान हरमनप्रीत ने 24 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। ऋचा घोष 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हरमनप्रीत और हेमलता ने दूसरे विकेट के लिए 60 (42) रन की साझेदारी निभाई। बांग्लादेश की तरफ से 2-2 विकेट नाहिदा अख्तर और राबेया खान लेने में सफल रहे। सुल्ताना खातून ने एक विकेट हासिल किया।