7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के आठ दशक से भी पुराने इतिहास में 7 फरवरी का दिन बहुत खास महत्व रखता है। 19 साल पहले आज के ही दिन टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह ये कारनामा करने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने थे। उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के महान गेंदबाज जिम लेकर ही एक पारी में 10 विकेट लेने का अद्भुत कारनाम करने में सफल रहे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
4 से 7 फरवरी 1999 के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच में सीरीज का दूसर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। चौथे दिन का खेल जारी था और पाकिस्तान के सामनें जीत के लिए 420 रन का विशाल लक्ष्य था। सईद अनवर (69) और शाहिद अफरीदी (41) की सलामी जोड़ी ने 101 की साझेदारी कर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दे दी थी। लेकिन अभी कुंबले का कमाल होना बाकी था।