पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्यों का COVID19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है।
इस बड़ी खबर के आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट खेमे में खलबली मच चुकी है हालांकि,सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इयोन मोर्गन की जगह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली नई टीम की घोषणा करेगा।
इस घटना के बाद पूरी इंग्लिश टीम को आइसोलेट कर दिया गया है। जो तीन खिलाड़ी कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। अब निगाहें इस बात पर होंगी कि सेलेक्टर्स बेन स्टोक्स की कप्तानी में जिस नई टीम का ऐलान करते हैं उस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।
BIG NEWS: 7 members of England cricket squad, including 3 cricketers, have been tested positive for COVID19 ahead of series against Pakistan. But, the series will go ahead as scheduled. England to name new squad to be led by Ben Stokes instead of Eoin Morgan.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) July 6, 2021