धोनी ने बिजली सी तेजी दिखाकर लिटन दास को किया स्टंप और बन गया ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
28 सितंबर। एक बार फिर धोनी की बिजली सी तेजी स्टंपिंग करने का नजारा एशिया कप 2018 के फाइनल में देखने को मिला। धोनी ने शतकवीर लिटन दास को स्टंप कर हर किसी का दिल जीत लिया। धोनी ने लिटन दास
28 सितंबर। एक बार फिर धोनी की बिजली सी तेजी स्टंपिंग करने का नजारा एशिया कप 2018 के फाइनल में देखने को मिला। धोनी ने शतकवीर लिटन दास को स्टंप कर हर किसी का दिल जीत लिया।
धोनी ने लिटन दास को जैसे ही स्टंप आउट किया वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 शिकार विकेटकीपर के तौर पर करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए। स्कोर अपडेट
Trending
धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 शिकार विकेटकीपर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट (905) और मार्क बाउचर (998) शिकार किए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में धोनी ने अबतक 2 स्टंप किए हैं। लिटन दास के अलावा मशरफे मुर्तजा को धोनी ने स्टंप आउट किया है।
Most dismissals in international cricket:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 28, 2018
998 Mark Boucher
905 Adam Gilchrist
800* MS Dhoni#INDvBAN #AsiaCupFinal #Mahiway https://t.co/LMN8kWjdY7