धोनी ने बिजली सी तेजी दिखाकर लिटन दास को किया स्टंप और बन गया ऐसा कमाल का रिकॉर्ड (Twitter)
28 सितंबर। एक बार फिर धोनी की बिजली सी तेजी स्टंपिंग करने का नजारा एशिया कप 2018 के फाइनल में देखने को मिला। धोनी ने शतकवीर लिटन दास को स्टंप कर हर किसी का दिल जीत लिया।
धोनी ने लिटन दास को जैसे ही स्टंप आउट किया वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 शिकार विकेटकीपर के तौर पर करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए। स्कोर अपडेट
धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 शिकार विकेटकीपर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट (905) और मार्क बाउचर (998) शिकार किए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS