भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए।
भारत के लिए शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में यह भारत की लगातार आठवीं टी-20 जीत है। इसके साथ ही कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।