भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का खराब फॉर्म जारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में तीसरे वनडे में हरमनप्रीत ने 22 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से सिर्फ 13 रन बनाए और सुस्ती के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैंठी।
दरअसल पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने गेंदबाज फ्रांसिस मैके की तरफ शॉट खेला जो सीधा उनके हाथों में गया। मोमेन्टम में वह काफी आगे चली गई, जिसके बाद मैके ने गेंद सीधा विकेटकीपर केटी मार्टिन की तरफ फेंकी। इस दौरान हरमनप्रीत वापस क्रीज पर लौटने में थोड़ी सुस्त दिखी और ऐसे में विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ाकर उन्हें रनआउट कर दिया।
इस सीरीज में हरनमप्रीत का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चलता है। तीन मैच में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए हैं, जिसमें 13 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
A bizzare dismissal for Harmanpreet Kaur earlier today. pic.twitter.com/NXQOESm01v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2022