Advertisement

IND W vs NZ W: फ्लॉप चल रहीं हरमनप्रीत कौर ने क्रीज पर दिखाई सुस्ती,न्यूजीलैंड ने फायदा उठाकर किया रनआउट, देखें Video

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का खराब फॉर्म जारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में तीसरे वनडे में हरमनप्रीत ने 22 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से सिर्फ 13 रन बनाए और सुस्ती के चक्कर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 18, 2022 • 09:56 AM
IND W vs NZ W: फ्लॉप चल रहीं हरमनप्रीत कौर ने क्रीज पर दिखाई  सुस्ती,न्यूजीलैंड ने फायदा उठाकर किया
IND W vs NZ W: फ्लॉप चल रहीं हरमनप्रीत कौर ने क्रीज पर दिखाई सुस्ती,न्यूजीलैंड ने फायदा उठाकर किया (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का खराब फॉर्म जारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में तीसरे वनडे में हरमनप्रीत ने 22 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से सिर्फ 13 रन बनाए और सुस्ती के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैंठी।

दरअसल पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने गेंदबाज फ्रांसिस मैके की तरफ शॉट खेला जो सीधा उनके हाथों में गया। मोमेन्टम में वह काफी आगे चली गई, जिसके बाद मैके ने गेंद सीधा विकेटकीपर केटी मार्टिन की तरफ फेंकी। इस दौरान हरमनप्रीत वापस क्रीज पर लौटने में थोड़ी सुस्त दिखी और ऐसे में विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ाकर उन्हें रनआउट कर दिया।  

Trending


इस सीरीज में हरनमप्रीत का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चलता है। तीन मैच में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए हैं, जिसमें 13 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। 

बता दें कि भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत कौर के फॉर्म पर सवाल उठाए थे। एडुल्जी का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रही हरमनप्रीत कौर को टीम से बाहर कर देना चाहिए। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

एडुल्जी ने कहा कि हरमनप्रीत 2017 में खेली गई 171 रनों की पारी के चलते टीम में नहीं बनी रह सकती। हरमनप्रीत ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी, हालांकि, उस पारी के बाद हरमनप्रीत का बल्ला उनसे रूठा हुआ ही दिखा है
 


Cricket Scorecard

Advertisement