Frances mackay
IND W vs NZ W: फ्लॉप चल रहीं हरमनप्रीत कौर ने क्रीज पर दिखाई सुस्ती,न्यूजीलैंड ने फायदा उठाकर किया रनआउट, देखें Video
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का खराब फॉर्म जारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में तीसरे वनडे में हरमनप्रीत ने 22 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से सिर्फ 13 रन बनाए और सुस्ती के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैंठी।
दरअसल पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने गेंदबाज फ्रांसिस मैके की तरफ शॉट खेला जो सीधा उनके हाथों में गया। मोमेन्टम में वह काफी आगे चली गई, जिसके बाद मैके ने गेंद सीधा विकेटकीपर केटी मार्टिन की तरफ फेंकी। इस दौरान हरमनप्रीत वापस क्रीज पर लौटने में थोड़ी सुस्त दिखी और ऐसे में विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ाकर उन्हें रनआउट कर दिया।
Related Cricket News on Frances mackay
-
2nd T20I: फ्रांसिस मैके की आलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
प्लेयर ऑफ द मैच फ्रांसिस मैके (Frances Mackay) के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मैक्लीन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर ...
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56