VIDEO: ऋषि धवन ने बुलेट थ्रो से किया शुमभन गिल का काम-तमाम, लेकिन इस कारण आया बल्लेबाज को गुस्सा (Image Source: Google)
गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मंगलवार (3 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में 6 गेंद में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाकर रनआउट हो गए। शुभमन अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रन चुराने के चक्कर में ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के बेहतरीन थ्रो से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
संदीप ने ऑफ स्टंप से बाहर की फुल गेंद डाली, जिसको शुभमन कवर की ओर पुश कर सिंगल चुराना चाहते थे। लेकिन फुर्ती दिखाते हुए कवर से ऋषि धवन आए और गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइक छोर पर तेज और सीधा थ्रो कर गिल्लियां उड़ा दी।
शुभमन के रास्ते में गेंदबाज़ संदीप शर्मा आए थे, हालांकि उन्होंने जान बूझकर ऐसा नहीं किया था। लेकिन इसे लेकर शुभमन गुस्से में दिखाई दिए।