Advertisement

क्रुणाल पांड्या-प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू मैच में प्रदर्शन ने मचाया धमाल, 41 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा 

भारत ने पुणे में खेले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए,

Advertisement
Cricket Image for क्रुणाल पांड्या-प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू मैच में प्रदर्शन ने मचाया धमाल, 41 साल ब
Cricket Image for क्रुणाल पांड्या-प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू मैच में प्रदर्शन ने मचाया धमाल, 41 साल ब (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2021 • 10:17 PM

भारत ने पुणे में खेले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 42.1 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2021 • 10:17 PM

डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया। क्रुणाल ने बल्लेबाजी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी एक विकेट अपने खाते में डाला।

Trending

वहीं कृष्णा ने 8.1 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जो डेब्यू वनडे मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। 

भारतीय क्रिकेट में 41 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक मैच में डेब्यू कर रहे दो खिलाड़ियों में से एक ने अर्धशतक जड़ा हो और दूसरे ने तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में संदीप पाटिल और दिलीप दोषी ने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था। संदीप ने 64 रनों की पारी खेली थी, वहीं दिलीप ने 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
 

Advertisement

Advertisement