भारत ने पुणे में खेले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 42.1 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया। क्रुणाल ने बल्लेबाजी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी एक विकेट अपने खाते में डाला।
वहीं कृष्णा ने 8.1 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जो डेब्यू वनडे मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
From 135/0 To 251 All Out!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2021
What A Fightback By India!#INDvsENG #indiancricketteam #teamindia #englandcricket pic.twitter.com/yCCnl0Yzf7