क्रुणाल पांड्या-प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू मैच में प्रदर्शन ने मचाया धमाल, 41 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा
भारत ने पुणे में खेले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए,
भारत ने पुणे में खेले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 42.1 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया। क्रुणाल ने बल्लेबाजी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी एक विकेट अपने खाते में डाला।
Trending
वहीं कृष्णा ने 8.1 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जो डेब्यू वनडे मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
From 135/0 To 251 All Out!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2021
What A Fightback By India!#INDvsENG #indiancricketteam #teamindia #englandcricket pic.twitter.com/yCCnl0Yzf7
भारतीय क्रिकेट में 41 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक मैच में डेब्यू कर रहे दो खिलाड़ियों में से एक ने अर्धशतक जड़ा हो और दूसरे ने तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में संदीप पाटिल और दिलीप दोषी ने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था। संदीप ने 64 रनों की पारी खेली थी, वहीं दिलीप ने 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
A debutant scoring a fifty & another taking 3 wickets in the same ODI for India:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) March 23, 2021
Sandeep Patil (64) & Dilip Doshi (3/32)
v Aus, MCG, 1980
Krunal Pandya (58*) & Prasidh Krishna (4/54)
v Eng, Pune, 2021#INDvENG #ENGvIND