ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने लड़ने का कुछ ज़ज्बा दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 416/8 के जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने शतक और बेन स्टोक्स ने अर्द्धशतकीय पारी खेली।
हालांकि, इस टेस्ट के तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों को एक फैन की छींटाकशी का सामना करना पड़ा जिसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स को भड़कते हुए देखा गया।ये घटना उस समय हुई जब स्टोक्स और बेयरस्टो तीसरे दिन शानदार साझेदारी करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। तभी एक फैन ने कहा, "स्टोक्स, तुम मोटे हो।" "अपना जम्पर उतारो, बेयरस्टो, कुछ वजन कम करो।"
इस दौरान स्टोक्स तो बॉडी शेमिंग का ये कड़वा घूंट पी गए लेकिन जब उनके साथी को निशाना बनाया गया तो बेयरस्टो ने अपना सब्र खो दिया और उस फैन को करारा जवाब देते हुए कहा, ठीक है। घूमो और चले जाओ। Weak as piss।"