Cricket Image for 'भाई जडेजा नहीं है इसलिए ये तुम्हारा पहला और आखिरी मौका है (Image Source: Google)
Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल है। क्रुणाल पांड्या देश के लिए नीली जर्सी में पहली बार वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
क्रुणाल टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन जब उन्होंने ट्वीट करके सेलेक्शन होने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की तो एक फैन ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
क्रुणाल पांड्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सम्मानित और आभारी हूं कि मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक बार फिर से मिला है। अपना सब कुछ लगाने के लिए तैयार हूं।'