Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने किया महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा, फाइनल में इन दो महिला खिलाड़ियों ने किया कमाल

25 नवंबर।  एश्ले गार्डनर (3/22) और जॉर्जिया वारेहाम (2/11) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। आस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 25, 2018 • 12:51 PM
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने किया महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा, फाइनल में इन दो महिला खिलाड़ियों ने कि
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने किया महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा, फाइनल में इन दो महिला खिलाड़ियों ने कि (Twitter)
Advertisement

25 नवंबर।  एश्ले गार्डनर (3/22) और जॉर्जिया वारेहाम (2/11) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। आस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। 

लाइव स्कोरकार्ड

Trending


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 

इंग्लैंड के लिए इस पारी में डेनियल वॉट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई। 

आस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एश्ले और वारेहाम के अलावा, मेगन स्कट ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 13 रन देकर दो विकेट लिए। एलिस पैरी को एक सफलता हासिल हुई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी (22), बेथ मूनी (14) और नाबाद रहीं गार्डनर (33) तथा कप्तान मेग लानिंग (28) के दम पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की।  लाइव स्कोरकार्ड

महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है। इस हार के कारण इंग्लैंड दूसरा खिताब जीतने से चूक गई।


Cricket Scorecard

Advertisement