एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है लेकिन इस फाइनल से पहले दोनों टीमें सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भी आमने-सामने हैं। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और दसून शनाका के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को बिल्कुल भी गलत साबित नहीं होने दिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी इस मैच में भी धराशायी हो गई और बाबर आज़म की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा स्टार रहे और गेंदबाज़ी के दौरान 4 ओवरों में 21 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके।
इस दौरान हसरंगा के कुछ पाकिस्तानी फैन भी नजर आए और उन्हीं में से एक फैनगर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडिय़ो में देखा जा सकता है कि ये फैनगर्ल वानिंदु हसरंगा के सेलिब्रेशन की कॉपी कर रही है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काफी शेयर भी कर रहे हैं।
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) September 9, 2022