OMG: डेल स्टेन के इस खौफनाक गेंद से बाल - बाल बचे वॉर्नर, पिच पर गिरे ()
4 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में केवल 242 रन पर आउट हो गई।जिसके जबाव में पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 105 रन बिना कोई विकेट खोकर बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर केवल 62 गेंद पर 73 रन और शॉन मॉर्श 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने खासकर महान डेल स्टेन ने अपनी बाउंसर के कई बार डेविड वॉर्नर को डराने की कोशिश की लेकिन वॉर्नर ने हिम्मत दिखाते हुए उनके द्वारा रणनीति के तहत करी गई ऐसी बाउंसरों पर अपना धैर्य बनाए रखा और संभल कर खेलते रहे।
मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
जब वॉर्नर ने किया डेल स्टेन को हैरान