कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता है, लेकिन आईपीएल 2023 में गुरूवार (11 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर सुयश ने एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया जिसके कारण अब सभी क्रिकेट फैंस का गुस्सा इस स्पिन गेंदबाज़ पर फूटा है। दरअसल, सुयश ने यशस्वी का शतक पूरा ना हो सके इस कोशिश में वाइड गेंद फेंकने का प्रयास किया था, लेकिन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद संजू सैमसन ने बॉल को अपने बैट से रोक दिया और वह ऐसा नहीं कर सके।
सुयश की यह हरकत देखकर सभी क्रिकेट फैंस उनसे नाराज हैं। इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी सुयश की घटिया हरकत पर काफी बौखलाए नज़र आए हैं। आकाश चोपड़ा ने सुयश को फटकार लगाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।
आकाश चोपड़ा ने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा, 'यशस्वी शतक ना बना सके इसके लिए वाइड गेंद फेंकने की कोशिश करना... यह सही नहीं हैं।' उनके ट्वीट के बाद एक गुट ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर रिएक्ट करके सुयश की हरकत को सही बताया और उनका बचाव करके कई रीट्वीट किये जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने एक और कमेंट करके अपनी बात को खत्म किया।
Did Suyash Sharma deliberately try to bowl a wide when Yashasvi Jaiswal was on 98?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 12, 2023
(Pic - Jio Cinema/IPL)#IPL2023 #KKRvRR #RajasthaRoyals #SanjuSamson #YashasviJaiswal pic.twitter.com/PTkOMMjzjK