सोचो अगर ये पाकिस्तानी... सुयश शर्मा की 'घटिया हरकत' पर फूटा KKR के पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा
सुयश शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक वाइड गेंद डिलीवर करने का प्रयास किया था जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता है, लेकिन आईपीएल 2023 में गुरूवार (11 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर सुयश ने एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया जिसके कारण अब सभी क्रिकेट फैंस का गुस्सा इस स्पिन गेंदबाज़ पर फूटा है। दरअसल, सुयश ने यशस्वी का शतक पूरा ना हो सके इस कोशिश में वाइड गेंद फेंकने का प्रयास किया था, लेकिन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद संजू सैमसन ने बॉल को अपने बैट से रोक दिया और वह ऐसा नहीं कर सके।
सुयश की यह हरकत देखकर सभी क्रिकेट फैंस उनसे नाराज हैं। इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी सुयश की घटिया हरकत पर काफी बौखलाए नज़र आए हैं। आकाश चोपड़ा ने सुयश को फटकार लगाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।
Trending
आकाश चोपड़ा ने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा, 'यशस्वी शतक ना बना सके इसके लिए वाइड गेंद फेंकने की कोशिश करना... यह सही नहीं हैं।' उनके ट्वीट के बाद एक गुट ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर रिएक्ट करके सुयश की हरकत को सही बताया और उनका बचाव करके कई रीट्वीट किये जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने एक और कमेंट करके अपनी बात को खत्म किया।
Did Suyash Sharma deliberately try to bowl a wide when Yashasvi Jaiswal was on 98?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 12, 2023
(Pic - Jio Cinema/IPL)#IPL2023 #KKRvRR #RajasthaRoyals #SanjuSamson #YashasviJaiswal pic.twitter.com/PTkOMMjzjK
आकाश ने लिखा, 'सोचिए अगर एक पाकिस्तानी गेंदबाज विराट कोहली को शतक पूरा करने से रोकने के लिए ऐसा करे... तो ऐसे में जो लोग ज्ञान दे रहे हैं कि यह बिल्कुल ठीक (वाइड गेंद करना) है...और यह जानबूझकर नहीं किया गया था...वही यह सुनिश्चित करेंगे कि गेंदबाज मिनटों में ट्रेंड करना शुरू कर दे। तब ट्रोलिंग लेवल ही अलग होता।'
Imagine a Pakistan bowler doing that to prevent Kohli from getting to his century. The same people who are giving gyan on how it’s absolutely okay…and that it wasn’t deliberate…will ensure that that bowler starts trending in minutes. Trolling level hi alag hota tab. Typical… https://t.co/u3wwOIV0ro
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 11, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि KKR vs RR मुकाबले के दौरान जब यह घटना घटी उसके बाद भी यशस्वी के पास छक्का जड़कर अपना शतक पूरा करने का मौका था, लेकिन यहां यशस्वी ने अपने शतक से ऊपर टीम की जीत को रखा और चौका लगाकर आरआर को मैच जीता दिया। यशस्वी ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने महज 13 गेंदों पर अपना पचासा जो कि अब आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है उसे पूरा किया था।