'दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं', DC- RCB मैच के बाद बोले आकाश चोपड़ा
DC vs RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स
DC vs RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दिल्ली पर जानबूझकर मैच को लंबा खींचकर 19वें ओवर में जीतने का आरोप लगा रहे हैं ताकि केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाए।
इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा हूं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की टीम ने जानबूझकर 17.3 ओवर के अंदर गेम नहीं जीता। क्या मुझे कोई बता सकता है कि दिल्ली के लिए 17.3 ओवर में मैच जीतकर उनका क्या फायदा था?? दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं।'
Trending
बता दें कि कल के मैच के दौरान दिल्ली की टीम ने आरसीबी की टीम को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में दूसरे नंबर की टीम बनकर क्वलीफाई कर लिया वहीं अगर दिल्ली की टीम 17.3 ओवर के अंदर इस गेम को खत्म कर देती तो फिर आरसीबी का नेट रन रेट केकेआर से नीचे चला जाता और केकेआर प्लेऑफ में क्वलीफाई कर जाती।
Reading a lot of stuff about #DelhiCapitals purposely not winning the game inside 17.3 overs. May I please know what was in it for them to even attempt that feat??! Doosro ki diwali kharab karne ke chakkar mein Bahut log khud lut jate hain. #IPL2020
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 2, 2020
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही आरसीबी की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है। अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो फिर केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और हैदराबाद क्वलीफाई कर जाएगी।