Advertisement
Advertisement
Advertisement

'दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं', DC- RCB मैच के बाद बोले आकाश चोपड़ा

DC vs RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स

Advertisement
Aakash Chopra backs DC and says delhi team had no reason to achieve the target with 15 balls left
Aakash Chopra backs DC and says delhi team had no reason to achieve the target with 15 balls left (Aakash Chopra (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 03, 2020 • 12:15 PM

DC vs RCB: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दिल्ली पर जानबूझकर मैच को लंबा खींचकर 19वें ओवर में जीतने का आरोप लगा रहे हैं ताकि केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 03, 2020 • 12:15 PM

इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहा हूं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली की टीम ने जानबूझकर 17.3 ओवर के अंदर गेम नहीं जीता। क्या मुझे कोई बता सकता है कि दिल्ली के लिए 17.3 ओवर में मैच जीतकर उनका क्या फायदा था?? दूसरों की दीवाली खराब करने के चक्कर में बहुत लोग खुद लुट जाते हैं।'

Trending

बता दें कि कल के मैच के दौरान दिल्ली की टीम ने आरसीबी की टीम को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में दूसरे नंबर की टीम बनकर क्वलीफाई कर लिया वहीं अगर दिल्ली की टीम 17.3 ओवर के अंदर इस गेम को खत्म कर देती तो फिर आरसीबी का नेट रन रेट केकेआर से नीचे चला जाता और केकेआर प्लेऑफ में क्वलीफाई कर जाती।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही आरसीबी की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है। अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो फिर केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और हैदराबाद क्वलीफाई कर जाएगी।

Advertisement

Advertisement