भारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है लेकिन कई फैंस और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि दोनों ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था।
उनका मानना है कि दोनों के लिए वनडे इंटरनेशनल (ODI) से संन्यास लेना बेहतर होता, क्योंकि भारतीय टीम आने वाले दिनों में बहुत कम वनडे क्रिकेट खेलेगी और इस फॉर्मैट में कम मैच होने के चलते उन्हें मैच अभ्यास का बहुत कम मौका मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने उस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद, दोनों ने टेस्ट फॉर्मैट को भी अलविदा कह दिया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "सच्चाई ये है कि उन्होंने गलत प्रारूप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था, लेकिन अगर वो टेस्ट खेलना जारी रखते और वनडे को अलविदा कह देते तो कहानी अलग होती। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 महीनों में भारत ने केवल छह वनडे खेले थे।"