भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यੇ भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी वनडे में 12वीं जीत भी थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा लगातार जारी है और इस मुकाबले के दौरान भी यही देखने को मिला। हालांकि, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने भी पाकिस्तान महिला टीम को लेकर एक बयान दिया जो काफी चर्चा में रहा। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए चोपड़ा ने कहा, "आप कितने अच्छे हैं या कितने खराब, इसके लिए अलग से सबूत देने की ज़रूरत नहीं होती। भारत 11-0 से आगे है और ये खुद ही सबसे बड़ा सबूत है।"
दरअसल, मैच से पहले तक पाकिस्तान महिला टीम भारत के खिलाफ खेले गए सभी 11 वनडे मुकाबले हार चुकी थी। इस मैच में भी भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा कायम रखते हुए उन्हें 88 रनों से हराकर यह आंकड़ा 12 तक पहुंचा दिया। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 247 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 43 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई और भारत ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।