Aakash Chopra on MS Dhoni's match-winning cameo for CSK (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस दौरान भले ही रुतुराज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा ने टीम के लिए ज्यादा रन बनाए लेकिन सोशल मीडिया पर सिर्फ कप्तान महेंद्र धोनी की वाहवाही रही।
धोनी जब क्रीज पर आए तब चेन्नई को जीत के लिए 11 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी लेकिन उसके बाद थाला धोनी ने 6 गेंदों 18 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया।
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सभी को लग रहा था कि धोनी एक बार जडेजा और ब्रावो से पहले आकर टीम के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं लेकिन उन्होंने अंत में सभी को चुप करा दिया।