Aakash Chopra on what India can learn from England (Image Source: Google)
भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत को टीम बनाने के मामले में इंग्लैंड से शिक्षा लेनी चाहिए और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अंग्रेजों के पास बेहतरीन टीम है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जब आकाश चोपड़ा से एक फैन ने ये सवाल किया कि क्या भारतीय टीम भी इंग्लैंड से टी-20 में सफल होने का फॉर्मूला सीख सकती है।
आकाश चोपड़ा ने इसका जवाब देते हुए कहा,"ये टीम अपने सिद्धांतों के साथ जीती है। इंग्लैंड के मंसूबे बहुत ही साफ रहते हैं और वो एक साथ एक दिशा में बढ़ते हैं। उन्होंने काउंटी में से अच्छे ऑलराउंडर को चुने हैं, नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में से और द हंड्रेड से। वो फॉर्मेट की मांग के हिसाब से ही खिलाड़ियों को चुनाव करते हैं।