आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी फेवरेट किंग्स XI पंजाब इलेवन, केएल राहुल की जगह इसे बनाया कप्तान
10 अगस्त,नई दिल्ली। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से किंग्स इलेवन पंजाब एक बेहतरीन टीम रही है। नीलामी में भी किंग्स एलेवन पंजाब ने हमेशा ही बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है और एक बार फाईनल में भी पहुँची
10 अगस्त,नई दिल्ली। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से किंग्स इलेवन पंजाब एक बेहतरीन टीम रही है। नीलामी में भी किंग्स एलेवन पंजाब ने हमेशा ही बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है और एक बार फाईनल में भी पहुँची है जहां उसे कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से किंग्स इलेवन पंजाब की अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
Trending
उन्होंने ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल तथा भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज लोकेश राहुल को रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज शॉन मार्श को जगह दी है। चौथे नंबर पर उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को रखा है साथ ही उन्होंने जयवर्धने को टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। पांचवे पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर तथा 6वें स्थान पर भारत के शनादार पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को जगह दी है।
आकाश ने 7वें स्थान पर भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला, 8वें पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल तथा 9वें स्थान पर बेहतरीन भारतीय स्पिनर आर अश्विन को रखा है। आकाश ने अपनी टीम में महज 2 तेज गेंदबाजों को खिलाया है जिसमें 10 वें पर प्रवीण कुमार तथा 11 वें पर संदीप शर्मा को जगह दी है।
आपकों बता की आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह से है
क्रिस गेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), शॉन मार्श, महेला जयवर्धने(कप्तान), डेविड मिलर, युवराज सिंह, पीयूष चावला, अक्षर पटेल, आर अश्विन, प्रवीण कुमार तथा संदीप शर्मा।